EducationRajasthan

अब स्कूलों में आयोजित होगा फिट इंडिया स्कूल वीक “फिटनेस का डोज – आधा घंटा रोज”

बीकानेर। दिसम्बर, 2020 में आयोजित किये जा रहे फिट इंडिया स्कूल वीक के द्वितीय चरण फिट इण्डिया मूवमेन्ट सप्ताह “फिटनेस का डोज – आधा घंटा रोज” के सम्बन्ध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डाॅ भंवरलाल ने प्रदेश के समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इसमे बताया गया है कि वर्तमान समय के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुये शारीरिक फिटनेस पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत के कारण फिट इंडिया स्कूल वीक का द्वितीय चरण माह दिसम्बर, 2020 में आयोजित किया जा रहा है।

फिट इण्डिया मूवमेन्ट के प्रथण चरण की भांति द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि फिट इंडिया स्कूल वीक के प्रथम सप्ताह में पंजीकरण से शेष रहे समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों की भागीदारी फिट इंडिया स्कूल वीक के द्वितीय चरण में सुनिश्चित करने हेतु ऐसे विद्यालयों का पंजीकरण पूर्व की भांति फिट इण्डिया पोर्टल पर करवाया जाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही भारत सरकार के सन्दर्भित पत्र द्वारा प्राप्त फिट इण्डिया स्कूल वीक के पोस्टर्स सुलभ सन्दर्भ के लिए पत्र के साथ भेजे जा रहे है।

विदित रहे कि विद्यालय अथवा ब्लॉक कार्यालयों द्वारा सीधे परिषद कार्यालय के रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है, जौ व्यवहारिक एवं कार्यालयी शैली के प्रतिकूल है। अतः विद्यालयों द्वारा गतिविधि के अन्तर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों की ब्लॉकवार, विद्यालयवार समेकित रिपोर्ट मय फोटोग्राफ्स, विडियों विद्यालय नाम सहित
जिला स्तर पर तैयार कर जिला कार्यालय से परिषद की ई-मेल fitindia.raj@gmail.com पर प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *