AdministrationBikaner

जिला कलक्टर मेहता ने लिया नाइट कर्फ्यू का जायजा, बंद मिले मार्केट 

बीकानेर, 04 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार रात को शहर का भ्रमण कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ रात्रि भ्रमण की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से की। उन्होंने सादुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, गोगा गेट सर्किल, गंगाशहर रोड, रावतमल कोचर सर्किल, गंगाशहर मुख्य बाजार, गांधी चैक, नोखा रोड, सिनेमैजिक रोड, नागणेची मंदिर, रीको औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए पंचशती सर्किल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोगा गेट सर्किल तथा पंचशती सर्किल पर अधिकारियों के साथ नाइट कर्फ्यू को लेकर चर्चा की और यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर को इस दौेरे में  मेडिकल स्टोर के अलावा कोई भी दुकान खुली नहीं मिली। उन्होंने नाइट कर्फ्यू के दौरान बंद मिले मार्केट को लेकर, पुलिस प्रशासन और नियुक्त मजिस्ट्रेटों की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि शादियों को लेकर, भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अगर कोई अनुमत संख्या से ज्यादा शादी में भीड करता है, उस पर जुर्माना लगया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता  चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, यूआईटी सचिव मेघराज मीना, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा, सहायक कलक्टर बिन्दू खत्री, कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *