AdministrationBikanerHealth

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ेंगे बीकानेर के निजी चिकित्सालय

– जयपुर से आए दल ने किया निरीक्षण

बीकानेर, 4 दिसम्बर। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जल्द ही नए निजी चिकित्सालय जुड़ेंगे और अधिकाधिक आम जन को स्वास्थ्य बीमा का निशुल्क लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार को राज्य स्तरीय अधिकारियों ने जिला एंपैनलमेंट कमेटी की बैठक ली और पहले से फंक्शनल डीटीएम अस्पताल का निरीक्षण भी किया। दल में शामिल नवल किशोर व्यास व डॉ रितेश पांडे द्वारा योजना अंतर्गत बनाए गए कड़े मापदंडों पर इन अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया। पाई गई कमियों से अवगत करवाते हुए उनके सुधार हेतु कहा। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़े रहने की लिए आवश्यक है कि अस्पताल का पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सर्टिफिकेट कम से कम दो साल पुराना हो, बॉयो मेडिकल वेस्ट एग्रीमेंट हो, फायर का सर्टिफिकेट नगर निगम या डिस्ट्रिक्ट ऑथोरिटी का हो, हॉस्पिटल के पास जितने स्पेशिलिटी सेवाएं है उतने के लिये ही आवेदन करना होगा। उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में डीटीएम अस्पताल, एमएन अस्पताल व कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल पहले से योजना अंतर्गत सूचीबद्ध है जबकि वरदान अस्पताल द्वारा एंपैनलमेंट के लिए आवेदन किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *