ईसीबी में आयोजित हुआ “विशेष एलुमनाई इंटरेक्शन” कार्यक्रम, राजस्थान पुलिस व भारतीय सेना के अधिकारियों ने किया विद्यार्थियों से संवाद, दिया आत्मविश्वास रखने का मूल मन्त्र
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में बीटेक के नए प्रवेशित छात्रों के साथ विशेष संवाद स्थापित करने हेतु “विशेष एलुमनाई इंटरेक्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के पूर्व छात्र व वर्तमान में भारतीय सेना में टेक्निकल विंग के लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा व पूर्व छात्र व आर.पी.एस. अधिकारी प्रेम कुमार ने नए प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन संवाद स्थापित कर प्रेरणा दी तथा उन्होंने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को ऑनलाइन संवाद से साझा किया l विद्यार्थियों को सबोधित करते हुए गौरव शर्मा ने कहा कि आत्मविश्वास वह ऊर्जा है, जो सफलता की राह में आने वाली अड़चनों, कठिनाइयों एवं परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को साहस प्रदान करती है।
आरपीएस अधिकारी प्रेम कुमार ने छात्रों से कहा कि दुनिया में ईश्वर ने सभी को अनंत शक्तियां प्रदान की हैं। हर किसी में कोई न कोई खास बात होती है। बस, जरूरत है अपने अंदर की उस खास शक्ति को पहचानने की, उसे निखारने की। जो काम दूसरे लोग कर सकते हैं, वो काम आप क्यों नहीं कर सकते? अपने आप पर भरोसा कीजिए फिर दुनिया भी आप पर भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में वापस आकर नए छात्रों के साथ बातचीत करना रोमांचित पल है।
इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर महाविद्यालय द्वारा दोनों एलुमनाई को सम्मानित भी किया गया l महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने बताया कि एलुमिनाई मीट का उद्देश्य कॉलेज के विशेष विद्यार्थियों को कॉलेज से एक बार फिर जोड़ना है, ताकि उनका अनुभव कॉलेज के मौजूद व भविष्य के विद्यार्थियों को मिल सके। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह शेखावत, इंदु भूरिया व डॉ. श्रद्धा परमार व उदय व्यास की उपस्तिथि में पोधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।