एसकेआरएयू: अपशिष्ट पानी के ट्रीटमेंट के संबंध में गुरुवार को होगा एमओयू
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले अपशिष्ट पानी के ट्रीटमेंट के लिए प्लांट स्थापित करने के संबंध में गुरुवार को दोपहर 3 बजे एमओयू होगा। यह एमओयू विश्वविद्यालय तथा बीछवाल इको फ्रेंडली फाउण्डेशन एवं करणी बीकानेर एनवायरो फाउण्डेशन के मध्य कुलपति सचिवालय सभागार में होगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि इस एमओयू के बाद विश्वविद्यालय की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में औद्योगिक इकाईयों का अपशिष्ट पानी विश्वविद्यालय परिसर में आता है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति पर प्रभाव पड़ा है। इस समस्या के समाधान के लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में लम्बे समय से औद्योगिक वेस्ट ने गंदे पानी की झील का आकार ले लिया है। इससे उपजे मच्छरों व दुर्गंध ने यहां के उद्यमियों का जीना मुश्किल कर रखा है, लेकिन गुरुवार को इस एमओयू के बाद कारोबारियों द्वारा इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।