बीकानेर में सिमट रहा है कोरोना
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना सिमटता नजर आ रहा है। आज तो तीन दर्जन से भी कम पाॅजीटिव मरीज आए हैं। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1030 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 32 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं ।


कोरोना मुक्त बीकानेर अभियान
द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से मास्क पहनने और अन्य को पहनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करता है। आज ही बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें।
Today report
Total sampal 1030
Today positive 32