ऑनलाइन अणुव्रत क्रिएटिविटी प्रतियोगिता की आवेदन तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ाई
बीकानेर। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने के अभियान के तहत अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट नाम से ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। बीकानेर कॉन्टेस्ट संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने बताया की प्रतियोगिताएं वर्तमान “कोरोना वैश्विक संकट : प्रभाव, समाधान और अवसर” जिसके अन्तर्गत दिए गए अनेक उप विषयों में से बच्चे अपनी पसन्द के विषय पर प्रस्तुति दे सकेंगे।
इसमें लेखन, चित्रकला, गायन और भाषण आदि में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी, जिसे अब बढाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। डॉ. नीलम जैन ने बताया की इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में निशुल्क भाग ले सकते हैं। राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को ई-सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार भी दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने स्कूल से रजिस्टर करा सकते हैं और स्वयं भी कर सकते हैं।
