BikanerBusiness

अब कोरोना मरीजों को प्राण वायु देगा महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक

बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा कोरोना महामारी के गंभीर रोगियों के सुविधा हेतु महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की गयी है। आज एक अति सुक्ष्म कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष करनाणी की अध्यक्षता माहेश्वरी सदन के प्रांगण में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा महेश ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

जिला सचिव सुरेश पेड़ीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त कलक्टर ए एच गौरी, सीएमएचओ बी एल मीणा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, प्रमुख समाजसेवी शशिमोहन मूंधड़ा रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शहर मंत्री रधुवीर झँवर ने माहेश्वरी समाज के प्रबुधजनों को अवगत करवाया कि माहेश्वरी सदन, जस्सुसर गेट के बाहर स्थित इस बैंक में शुरूआत में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है। साथ ही यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन व 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। माहेश्वरी समाज के चार कर्मठ कार्यकर्ताओं के मोबाइल नम्बर एक पोस्टर के माध्यम से सभी बीकानेर वासियों से साझा किये गये है जिनसे सम्पर्क करके यह सुविधा किसी भी समय ली जा सकती है। नाम मात्र के शुल्क व धरोहर राशि के साथ यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अपने उद्बोधन में नमित मेहता ने माहेश्वरी समाज के प्रयासों व विगत में किये गये महत्तवपूर्ण कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की व ऑक्सीजन बैंक के लिये शुभकामनाएं भी दी। ए एच गौरी ने पूरे कोरोना काल में माहेश्वरी समाज द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो पर रोशनी डाली व आगे भी हर प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। श्री बी एल मीणा ने कहा कि यह बैंक रोगियों के लिये बहुत बड़ी मदद साबित होगा व प्रशासन के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने प्रशासन को आगे हर संभव मदद करने का भरोसा जताया व समाज द्वारा शुरू की जाने वाली कुछ अटकी हुयी योजनाओं को जल्द मंजुरी दिलवाने का आहवान किया।

कार्यक्रम के दौरान तोलाराम पेड़ीवाल, महेश कोठारी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, शशि मोहता, कमल राठी, डाॅ अंनत राठी, अशोक सारडा, अश्वनी पचीसिया, अशोक चांडक, नारायण बिहाणी, सुखदेव राठी, बृजमोहन चांडक, राधेश्याम राठी, दाऊ बिन्नाणी, सुनील सारड़ा, श्रीराम सिंघी, मगनलाल चांडक व अन्य प्रमुख समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *