BikanerEducation

ईसीबी: 1 दिसम्बर से शुरू होंगी बीटेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं   

बीकानेर। कोरोना महामारी से इंजीनियरिंग विद्यार्थियों का सेशन लेट होने के कारण अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के बीटेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेषित विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं 1 दिसम्बर से शुरू होंगी। ईसीबी प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त अकादमिक विभागाध्यक्षों, पीआरओ, तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ नए सेशन में शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों ट्रेनिंग व उनके प्रोजेक्ट प्रैक्टिकल, ऑनलाइन कोर्स करवाने सम्बन्धी सम्बन्धी विषयों पर ज़ूम एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन मीटिंग में नवप्रवेशित बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट,  फ्री ऑनलाइन कोर्स, वर्चुअल लैब इत्यादि मुद्दों पर विभागाध्यक्षों के साथ अहम् चर्चा हुई l विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो ऐसा सभी तो आदेश दिया गया

डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी

एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आयोजित हुई बैठक में सर्वसहमति से निम्न चर्चा व निर्णय लिए गए:

 सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गये कि नवप्रवेषित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 1 दिसम्बर से नियमित लगायी जाये l वर्चुअल लैब के सञ्चालन के साथ विद्यार्थियों की पढाई हो l

सभी शिक्षक विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों से भी नियमित संवाद करना प्रारंभ करें l ताकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सके l

प्रत्येक विभाग द्वारा सप्ताह में एक बार ऑनलाइन प्रॉब्लम सोल्विंग सेशन रखा जाए  l ताकि रिविसन के साथ साथ कम समझ में आये टॉपिक को दुबारा समझाया जा सके l  

COVID-19 की स्थिति को देखते हुए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली स्किलिंग या उभरते क्षेत्रों पर मुफ्त प्रमाणन पाठ्यक्रम के साथ साथ अकादमिक पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए तैयार किया जाए।

 विद्यार्थियों को समाज की इंजीनियरिंग सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया जाए ताकि उन समस्याओं के निवारण सम्बन्धी प्रोजेक्ट को विद्यार्थियों द्वारा निर्माण कर समस्या का हल करें।

ये विभागाध्यक्ष रहे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल

रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, डॉ. शौकत अली, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, हरजीत सिंह, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. देवेन्द्र गहलोत, डॉ. विकास शर्मा, ऋषिराज व्यास, मनिंदर नेहरा, डॉ. अतुल गोस्वामी, प्रशांत भाकर, डॉ. अमित सोनी, डॉ. चंद्रशेखर, धनरूपमल नागर व गणेश सिंह।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *