देश में प्रतिभाओं का अखंड भंडार बाबा रामदेव
बीकानेर। योग ऋषि बाबा रामदेव ने बीकानेर की कलाकार वर्षा जोशी द्वारा बनाए गए गणेश जी की प्रतिमा में बाबा रामदेव एवं पतंजलि योग का नाम लिखे स्मृति चिन्ह जब उन्हें भेंट किए गए तब वे कुछ समझ नहीं पाए तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि इस स्मृति चिन्ह में क्या खास बात है।
तब बीकानेर के समाज सेवी लक्ष्मण मोदी ने बताया कि बाबा जी इस गणेश जी की आकृति में आपका नाम और दूसरे फ्रेम में आपकी योगपीठ का नाम अंकित है आपने गौर से देखिए तब बाबा रामदेव जी के मुख से यह बात निकली कि बीकानेर प्रतिभाओं का अखंड भंडार है उसने देश को हर क्षेत्र में प्रतिभाएं दी है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज महाराजा डॉक्टर करनी सिंह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मदन सिंह राजवी नेशनल साइकिलिस्ट गिरिराज रंगा राम कुमार जोशी पदम श्री डॉ विजय शंकर व्यास पदम श्री अल्लाह जिला बाई पदम श्री सुधीर तैलंग सहित अनेक प्रतिभाएं बीकानेर ने दी
है ,बीकानेर वह क्षेत्र है जहां हर तरह की प्रतिभाएं मौजूद है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने वर्षा जोशी के कला के लिए उसकी प्रशंसा करते हुए उनका नेशनल चैनल इंडिया tv न्यूज़ के माध्यम से अभिनंदन किया और कहा कि वे इस क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करें वर्षा जोशी ने अब तक गणेश जी की आकृति में 4000 से अधिक नाम अंकित कर लिए हैं उन्होंने अब तक काफी वीआइपीज को उनका नाम लिखकर स्मृति स्वरूप प्रदान किया है जिनमें सोनिया गांधी वसुंधरा राजे अशोक गहलोत बुलाकी दास कल्ला, संजय दत्त कपिल शर्मा शो किरण बेदी प्रियंका वाड्रा सहित अनेक नामचीन हस्तियां हैं जिन्हें वो अब तक गणेश जी की प्रतिमा में उनका नाम अंकित कर बैठ कर चुके हैं।
वर्षा जोशी के इस अनूठे कार्य के लिए वर्ष 2020,26 जनवरी को बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कला का जिला स्तरीय सर्वश्रेठ पुरस्कार भी प्रदान किया यह गौरव की बात है बीकानेर नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर वर्षा जोशी को सम्मानित किया गया है उनकी इस समर्पण और प्रतिभा साधुवाद।