BikanerSociety

स्काउट गाइड के रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त संकलित
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने भी किया रक्तदान

0
(0)

बीकानेर 29 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के द्वारा स्व. सुभाष चन्द्र सुथार, स्व. कैलाश चन्द्र सुथार, एवं स्व. डूंगरमल सुथार की स्मृति एवं पूर्व स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित को समर्पित 7 वें रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के सभागार में किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो विमला मेघवाल, पर्वतारोही सुषमा बिस्सा सहीत 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

img 20201129 wa00176903526666237312674


शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जो एक जिम्मेदार मानव होने का परिचायक है। सौरभ स्वामी ने स्व. सुथार बंधुओं एवं बृजमोहन पुरोहित के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ही सच्ची श्रृंद्धाजली है। प्रो विमला मेघवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में इस प्रकार के सहयोग की प्रांसगिकता और बढ़ जाती है। इस अवसर पर मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयशंकर आचार्य ने भी रक्तदाताओं को प्रेरित किया।

img 20201129 wa00165435152945536967545

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया की रक्तदान कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ साथ पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, काॅनिक्स आई आईटी, आदित्य बिरला सन लाईफ इन्शयोरेन्स, एचडीएफसी बैंक आदि संस्थाओं के रक्तदाताओं ने भी सहयोग एवं रक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक केसरीचन्द सुथार के अनुसार रक्तदान शिविर में पीबीएम अस्पताल के डां कुलदीप मेहरा एवं स्टाॅफ के निर्देशन में 63 यूनिट रक्त संकलित किया गया। इस अवसर पर स्व पुरोहित के छोटे भ्राता मदन गोपाल पुरोहित, मनोज पुरोहित, उनके बड़े पुत्र मनोज पुरोहित आदि मौजूद रहे।
शिविर में मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, मांगीलाल सुथार, कन्हैयालाल सुथार, गोपाल सुथार, प्रकाश सुथार, राजेन्द्र सुथार, चर्तुभुज सुथार आदि ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply