बीकानेरी कलाकार सीजन-1 के पोस्टर का हुआ विमोचन
बीकानेर। एसटी डांस फिटनेस स्टूडियो एव बीबा फोक म्यूजिक स्टूडियो द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए बीकानेरी कलाकार सीजन-1 का आयोजन कर रही है, बीकानेर के उभरते युवा कलाकार अनुराग व्यास {tv धारावाहिक नागिन-5 फेम} द्वारा आज पोस्टर का विमोचन करवाया गया
प्रतियोगिता की सयोजिता दीपिका बोथरा ने बताया कि लंबे समय से पूरा विश्व कोविड महामारी से जूझ रहा है उस अकेलेपन को दूर करने के लिए और बीकानेरी कलाकारों को एक प्लेटफार्म मुहैया करवाने की इस सकारात्मक सोच के साथ ऑनलाइन डांसिंग ,सिंगिंग एव मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इसमे 2 वर्ग है जिसमे जूनियर ओर सीनियर वर्ग को रखा गया। जिसके फॉर्म बीबा स्टूडियो ओर ST डांस फिटनेस स्टूडियो में उपलब्ध है। जिसके मुख्य इस्पांसर के रूप में बीकाजी,रोट्रेक्ट मरुधरा बीकानेर , बेबी हट ओर बिग fm आदि है।
युवा कलाकार अनुराग व्यास ने इस प्रतियोगिता से जुड़ने की अपील की और बताया कि ऐसे कार्यक्रम से कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है।
आज के कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सचिव विनय हर्ष, रोट्रेक्ट रिप्रेजेन्टेटिव सुरेन्द्र जोशी, फतेह मोहमद ,रवि जिंदल ,दीपक आचार्य,ललित व्यास आदि मौजूद रहे।