AdministrationBikaner

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए  29 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों विशेष शिविर

4
(1)

बीकानेर, 28 नवम्बर । जिला निर्वाचन अधिकारी  नमित मेहता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1580 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान 2021 का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020 तक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in  पर आमजन के लिए उपलब्ध है।

मेहता ने बताया कि  20 नवम्बर 2020 से 21 दिसम्बर 2020 के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता द्वारा प्रारूप 7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त आवेदन पत्र बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध हैं तथा उन्हें विभाग की वेबसाइट ,मतदाता सेवा पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। सभी आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीया सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं अथवा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in)  पर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। 

मेहता ने बताया कि अभियान की अवधि के दौरान राज्य के आम नागरिकों की सुविधा के लिए दिनांक 29 नवम्बर 2020 रविवारद को जिले के सभी 1580 मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा । शिविर में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे ।

एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह उक्त जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी SMSVoterRJ 9680999899  पर एसएमएस भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रम में वोटर हैल्प लाईन मोबाईल एप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर प्रविष्टियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार

 मेहता ने बताया कि इस अभियान की जानकारी जिले के अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुचाने हेतु  अभियान का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। 

नागरिकों से अपील

 मेहता ने ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं का आव्हान किया कि वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लेवें। पंजीकरण हेतु बाधारहित ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए ताकि व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र अथवा निर्वाचन कार्यालय में नहीं जाना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं का आव्हान किया कि वह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का ही प्रयोग करें ताकि अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर नहीं जाना पड़े।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply