एक दिन की हड़ताल पर रहें बीकानेर के बीमाकर्मी
बीकानेर। केन्द्रीय श्रम सगठनों के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आल इंडिया इंश्योरेंस एम्लाइज एसोसिएशन के आहवान पर बीकानेर के बीमाकर्मी एक दिन की हड़ताल पर रहें। भारतीय जीवन बीमा निगम के बीकानेर मण्डल के अन्तर्गत बीकानेर, नागौर, चुरू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ जिलों की समस्त शाखा इकाईयों व मण्डल कार्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों ने संगठन के आहवान पर 26 नवम्बर को एक दिन की हड़ताल का सफल आयोजन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों व सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ हडताल के माध्यम से रोष प्रकट किया।
ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलाॅइज एसोसिएशन के बीकानेर संभाग मण्डल सचिव योगेश किरोडी ने बताया कि हमारे संगठन ने विभिन्न मांगों के सर्मथन में यह हड़ताल की है। कर्मचारियों की मुख्य मांगे जैसे श्रम विरोधी कानून और किसान विरोधी कानूनों का वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, न्यूनतम मजदूरी 21000 रु करने तथा सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने तथा बीमा कर्मियों का अगस्त 2017 से लंबित वेतन वार्ता शुरु करने जैसे अनके मांगों के बारे में विस्तार से बताया।