दीपशिखा कार्यक्रम में झलका पारम्परिक नृत्य का हुनर
बीकानेर । अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा आयोजित दीपशिखा कार्यक्रम में गंगाशहर कन्या मंडल द्वारा पारंपरिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर खुशी सिपानी व नेहा सेठिया द्वारा की गई कोरियोग्राफी पर नृत्य कला के बेहतरीन स्टेप्स देखने को मिले। कार्यक्रम में सुमधुर संगीत की धुन पर सभी प्रतिभागी जमकर थिरकी तथा दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रहीं। इस अवसर पर बेहद लुभावनी रंग बिरंगी पोशाकों में पहुंची गरिमा सेठिया, खुशी सिपानी,योगिता भूरा,तमन्ना भूरा,उर्वशी पुगलिया, सुरभि नाहर ने शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।


