कोविड के साथ मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम का भी घर घर होगा सर्वे
पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग कर होगा घर-घर सर्वे
हाई रिस्क, वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस
बीकानेर, 24 नवम्बर। कोविड संक्रमण की गंभीरता से हाई रिस्क और वरिष्ठ नागरिकों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एल मीना ने बताया कि कोविड और मौसमी बीमारियों से हाई रिस्क लोगों को बचाने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग करते हुए घर-घर सर्वे करवाया जाएगा।
डाॅ मीना ने बताया कि इस सर्वे के दौरान अधिक खतरे वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा। मेडिकल विभाग की टीमों को घर-घर जाकर पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। डाॅ मीना ने बताया कि सर्वे के दौरान मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के सम्बंध में भी सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग कर ऐसे लोगों में ऑक्सीजन स्तर की जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवा या रैफर किया जाएगा।