बीकानेर में आज शतक से चुका कोरोना
बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना शतक लगाने से चुक गया। बीकानेर में कोरोना कुछ कुछ नियंत्रण में आ रहा है। मास्क, साबुन से हाथ धोएं व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से होगी तो कोरोना पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1630 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 98 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं ।

Today report
Today sampark 1630
Today positive 98