बंसल ग्रुप के फेस्टीवल धमाका उत्सव के बम्पर ड्राॅ में सुषमा सोबती के निकली बाइक
बीकानेर। बंसल ग्रुप के फेस्टीवल धमाका उत्सव का बम्पर व छठा सप्ताहिक ड्रा आज बीकानेर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए. एच. गोरी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, उद्योगपति नरेश मित्तल द्वारा निकाला गया। ड्राॅ पंचसती सर्किल स्थित बंसल लाइफस्टाइल पर निकाला गया। इसमें बम्पर ड्रा के प्रथम पुरस्कार बजाज CT 100 बाइक कूपन no. 16123 सुषमा सोबती के निकला, द्वितीय पुरस्कार दो माइक्रोवेव ओवन कूपन no. 34056 मांगीलाल, कूपन no. 2377 मूलचंद राठी के निकला व छठा साप्ताहिक ड्रा में कुल 101 प्राईजेज निकाले गए । इसमें प्रथम पुरूस्कार ’’ प्रेस्टिज 20 लीटर कन्वेक्शन ओटीजी’’ कूपन सं. 43708 राजेंद्र राठोड के निकला , द्वितीय पुरस्कार ’’केनस्टार इन्डक्शन कुक टॉप ’ कुपन नंबर 34355 हेमन्त शर्मा को एवं कूपन नंबर 45530 प्रिया पुरोहित के निकला ।

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत बंसल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील बंसल व सुधीर बंसल द्वारा किया गया। एमडी बंसल ने बताया कि अब तक साप्ताहिक ड्रा में कुल 606 प्राइजेज निकाल चुके हैं। इसके बाद ए. एच. गौरी द्वारा मास्क लगाने का महत्व बताया गया। साथ ही मास्क लगाने कि शपथ दिलाई गई। गौरी ने कपड़ा कारोबारियों से मास्क को प्रमोट करने का आग्रह किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका पचीसिया ने कहा कि बंसल ग्रुप अथक मेहनत के दम पर ब्रांड बना और अपनी पहचान बनाई। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक कोविड की दवाई नहीं आ जाती तब तक मास्क लगाए। इसके लिए स्वयं जिम्मेदारी लेंगे तभी कोरोना का सामना कर पाएंगे।

