BikanerBusiness

नापासर की ममता इंडस्ट्रीज ने थमाए और गौरी ने बांटे मास्क

0
(0)

– अतिरिक्त जिला कलक्टर गौरी ने दिया जागरूकता का सन्देश

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ वर्तमान में कोरोना महामारी की चेन तोड़ने हेतु जागरूकता फैलाने में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। इसी सन्दर्भ में ममता इंडस्ट्रीज नापासर के सत्यनारायण मोहता के सौजन्य से वृद्धजन भ्रमण पथ पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गौरी के हाथों से बिना मास्क लगाए भ्रमण कर रहे नागरिकों को मास्क वितरण किये गये | ममता इंडस्ट्रीज नापासर द्वारा पूर्व में 2 लाख मास्क पूरे राजस्थान के पुलिस विभाग जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर, 10th बटालियन आरएसी बीकानेर, 5th बटालियन आरएसी जयपुर, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक जयपुर, पुलिस अधीक्षक ATS जयपुर, ACD जयपुर, राजस्थान होमगार्ड, बीएसफ बीकानेर, आर्मी बीकानेर, एनजीओ, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, विधायक सांगानेर जयपुर, विधायक लूणकरणसर तथा नरेगा को मास्क उपलब्ध करवाए गये थे | अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गोरी ने नागरिकों को मास्क देते हुए बताया कि जब तक इस महामारी का टीका नहीं बन जाता तब तक बचाव ही इसका इलाज है और आप द्वारा मास्क पहनकर केवल खुद की ही नहीं दूसरों की सुरक्षा भी तय की जा रही है | कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक नागरिक को मास्क पहनकर रखना जरूरी है साथ ही सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बार बार हाथों को धोते रहना चाहिए |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply