BikanerSociety

स्व. बृजमोहन पुरोहित को समर्पित 7 वां रक्तदान शिविर 29 नवम्बर को

विनम्र आग्रह

रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, हमारे शरीर के अस्थि मज्जा में इसका उत्पादन होता है। दुर्घटना, थैलीसीमिया, रक्ताल्पता समेत कई आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। दूसरों द्वारा किया गया रक्तदान ही इस जरूरत को पूरा करता है रक्तदान के प्रति समाज में कई तरह की भ्रांतियां मौजूद हैं। इस कारण बहुत से लोग रक्तदान को आगे नहीं आते पर कई लोग ऐसे भी हैं लोगों का जीवन बचाने के साथ-साथ समाज को नई राह दिखाते हैं। कृपया आप सब भी रक्तदान करें। – सरिता व्यास पुत्री स्व. बृजमोहन पुरोहित
रक्तदान महादान🙏

बीकानेर 19 नवम्बर 2020। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के द्वारा स्व. श्री सुभाष चन्द्र सुथार, स्व. श्री कैलाष चन्द्र सुथार, एवं स्व. श्री डुंगरमल सुथार की स्मृति में 07 वां रक्तदान शिविर का आयोजन 29 नवम्बर को किया जायेगा। शिविर पूर्व स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित को सर्मपित होगा। भारत स्काउट व गाइड के मण्डल मुख्यालय जयपुर रोड के सभागार में रक्तदान सुबह 09 से दोपहर 2.30 बजे तक किया जायेगा।
मण्डल मुख्यालय बीकानेर पर पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख संजीव सिंह, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण ने शिविर के प्रचार प्रसार के क्रम में बैनर का विमोचन किया। संजीव सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। कोरोना जैसी महामारी में इसकी प्रांसगिकता और अधिक हो जाती है।
स्थानीय संघ बीकानेर के सहायक सचिव घनश्याम स्वामी के अनुसार रक्तदान कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ साथ विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं रक्तदान के प्रति जागरूक कोई भी युवा भाग ले सकेगा। विगत छह सालों से प्रतिवर्ष 29 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम संयोजक केसरीचन्द सुथार के अनुसार आयोजन में पशु चिकित्सा एवं पषुविज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, काॅनिक्स आई आईटी, आदित्य बिरला सन लाईफ इन्शयोरेन्स, एचडीएफसी बैंक, एवं बेसिक पी जी काॅलेज आदि संस्थाओं का सहयोग रहेगा। उन्होनें सभी से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, ओमप्रकाश, महेश कुमार शर्मा, हर्षवर्धन भाटी, योगेश आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी स्थानीय संघ बीकानेर के सहायक सचिव घनश्याम स्वामी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *