BikanerEducation

ईसीबी के एमबीए प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर सहित बीकानेर के अन्य महाविद्यालयों में एमबीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इन ब्रांचों पर होंगे एडमिशन :
ईसीबी की एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा यादव ने बताया कि एमबीए की पांच ब्रांचों : फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स, उद्यमिता व डाटा साइंस विषयों में ईसीबी के एमबीए में 60 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया चालू है l

यह है एडमिशन प्रक्रिया :
एमबीए के प्रवेश प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की और से इस वर्ष आरमेप -2020 (राजस्थान मैनेजमेंट एडमिशन प्रोसेस) के जरिये किसी भी विषय में स्नातक किये विद्यार्थी के परिणाम के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गयी है। स्नातक में सामान्य वर्ग के विद्यार्थी के 50% व एससी, एसटी, व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी के 45% होना अनिवार्य है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी आरमेप-2020 की वेबसाइट के साथ ही ईसीबी की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर भी मुहय्या करायी गयी है। अभ्यर्थियों को 1200 रूपए शुल्क के साथ आरमेप की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इनका कहना है-
एमबीए में एडमिशन प्रक्रिया जारी है, कोरोना महामारी शिक्षा जगत में नई चुनोतियाँ लेकर आया है, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व प्लेसमेंट प्लेटफार्म तैयार कर ऑनलाइन शिक्षा हेतु ईसीबी तैयार है l डॉ. जय प्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *