BikanerBusiness

गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में 40 हजार मीटर के 15 प्लाॅट बड़ी सिरेमिक्स इकाइयों के लिए रिजर्व रखें रीको

– जिला उद्योग संघ ने रीको के निदेशक को भेजा पत्र

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा एवं कुंदनलाल बोहरा ने राज्य सरकार द्वारा बीकानेर के औद्योगिक विकास के क्षेत्र में गजनेर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार पर रीको लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक कुलवीर सिंह से टेलीफोनिक चर्चा कर प्रबंध निदेशक रीको लिमिटेड जयपुर को पत्र भिजवाया। पत्र में बताया गया कि गजनेर औद्योगिक क्षेत्र शुरू हो जाने से बीकानेर में नए उद्योगों के सर्जन के साथ साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने 416.65 हेक्टेयर भूमि पर 29594.54 लाख रूपये की लागत से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। साथ ही गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पुलिया निर्माण एवं भूखंडों के डिमार्केशन का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है। इस औद्योगिक क्षेत्र को तीन जोन में बांटते हुए 5 एकड़ के 1051 औद्योगिक भूखंडों में विकसित किया जाएगा। रीको को इस हेतु 40 हजार मीटर के 15 प्लाॅट बड़ी सिरेमिक्स इकाइयों के लिए रिजर्व रखने चाहिए क्योंकि बीकानेर का नाम गैस पाइप लाइन बिछाने के 11 वें राउंड की बोली में शामिल कर लिया गया है और इससे गुजरात की बड़ी बड़ी सिरेमिक्स इकाइयां यहाँ अपना उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाएगी। क्योंकि बीकानेर में इन सिरेमिक्स इकाइयों को उपयोग के लिए रॉ मेटेरियल भी उपलब्ध है और इस तरह अनेक बड़े सिरेमिक एवं अन्य गैस आधारित प्रोजेक्ट यहाँ गेस पाइप लाइन आने से लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *