टीम आर्ट ऑफ लिविंग ने झुग्गी के बच्चों की रोशन की दीपावली
बीकानेर। आर्ट ऑफ लिविंग की टीम ने बाल दिवस एवं दीपावली के पावन पर्व पर गांधी कॉलोनी में स्थित झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ यह पर्व मनाया। टीम द्वारा लगभग 70 बच्चों को मिठाई, नमकीन , बिस्किट, चिप्स ,फल फ्रूट आदि वितरित किए गए बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इसके बाद टीम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के निवास स्थान पर पहुँची। उन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की। टीम द्वारा समय-समय पर इस तरह के सेवा रूपी कार्य किए जाते हैं जो आगे भी अनवरत जारी रहेंगे।इस कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग की टीम से दीपिका बोथरा, विनय हर्ष ,बजरंग सिंह , धीरेंद्र सिंह, नमन सेठिया, मनीष सेठिया, फतेह मोहम्मद ,सिकंदर अली आफताब अली ,असलम खान सुमन सैनी, शिवानी चौहान ,हिना कोसर आदि मौजूद थे।