त्योंहारी सीजन और सर्दी का मौसम आमजन के लिए चुनौतीपूर्ण – आई.जी. प्रफुल्ल कुमार
बीकानेर। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी व किशन लोहिया ने पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार से बीकानेर में भयंकर रूप ले रही कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उपायों के बारे में चर्चा की। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बीकानेर में दीपावली के त्योंहार का सीजन चल रहा है और मुख्य बाजारों में काफी भीड़ हो रही है और साथ ही सर्दी का मौसम भी अपने परवान पर है जो कि आमजन के लिए चुनौतीपूर्ण है। साथ ही बीकानेर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए बताया कि बीकानेर के सभी औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों को इस महामारी से निपटने हेतु जिम्मेवारी समझते हुए औद्योगिक इकाइयों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर दुकानदारों, ग्राहकों व इकाई श्रमिकों को मास्क लगाकर रखने हेतु प्रेरित करना चाहिए। साथ ही शहर के मुख्य बाजारों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर लगाकर अधिक से अधिक जनजागृति अभियान चलाने चाहिए और शहर के जन बहुल्य क्षेत्रों में जाकर बिना मास्क पहने लोगों से समझाइश करनी चाहिए कि मास्क न पहनने से आप स्वयं के साथ साथ दूसरों का भी जीवन खतरे में डाल रहे हैं और जब तक इस महामारी को मिटाने के लिए दवाई नहीं आ जाती तब तक मास्क ही इसका एकमात्र उपाय है।