राज्य बदलते ही बदल जाते हैं प्रदूषण के मापदंड, पटाखों पर रोक पर कारोबारी राठी ने जताई नाराजगी
बीकानेर। राजस्थान में पटाखों की बिक्री पर रोक व अन्य राज्यों में कुछ शर्तों के साथ पटाखे बेचने की अनुमति देना जाहिर करता है राज्य बदलते ही प्रदूषण के मापदंड बदल जाते हैं। एक ही देश में दोहरे मापदंडों पर बीकानेर के कारोबारियों ने रोष जताया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने पटाखों पर रोक की निंदा करते हुए कहा कि मांग उठाने के बावजूद भी और पटाखा व्यवसायियों द्वारा गुहार लगाने व शांति पूर्वक विरोध करने के बाद भी सरकार की हठधर्मिता निंदनीय है। राठी ने बताया कि कई राज्यो में जैसे पंजाब, मध्यप्रदेश आदि में वैकल्पिक तौर पर ग्रीन पटाखों की छूट दी गई है, परन्तु राजस्थान में नहीं देना काफी निराशाजनक है। यह पटाखा व्यवसायियों पर कुठाराघात हैं। राठी ने सवाल उठाया है कि अन्य राज्यों में कोरोना नहीं है क्या? जो केवल राजस्थान में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।