योग प्रशिक्षिका प्रेमलता सागर को श्रद्धान्जली
बीकानेर। योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति की योग प्रशिक्षिका प्रेमलता सागर के असामयिक देवलोकगमन पर श्रद्धान्जली सभा बुधवार को प्रातः सात बजे वरिष्ठ नागरिक भ्रमणपथ मैदान में योग चौकी पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंस व मास्क का पालन करते हुए रखी गई। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत प्रेमलता का जीवन परिचय योग साधक विनोद जोशी ने दिया। रेणु शर्मा व गुंजन कुमारी ने प्रेमलता द्वारा महिलाओं को योग शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित करने व योग प्रशिक्षण के प्रसंग सुनाये। समिति के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने दिवंगत प्रेमलता सागर के गुणों को आत्मसात कर सभी को योग को दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पचीसिया ने कहा कोरोना महामारी की दवा मास्क, सोशल डिस्टेंस व योग ही है । अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई एवं फोटो के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई । सभी का धन्यवाद रगकर्मि व योग प्रशिक्षक सागर चौहान ने दिया। श्रद्धान्जलि सभा में नवीन गुप्ता, कमल गुरेजा, रामदेव मोदी, सावन पारीक ,सन्दीप बिश्नोई, डॉ रौनक पेडीवाल कमलेश खत्री, मीना खत्री आदि योग साधक उपस्थित रहे।