BikanerBusiness

मिठाई के साथ डिब्बे का वजन नहीं तोलने के स्टीकर लगवाए

0
(0)

बीकानेर। असिस्टेंट कंट्रोलर विधिक बाट माप विभाग के साथ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों की गत दिनों हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार सभी दुकानदारों ने मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोल नहीं रहे हैं। मंडल के सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सभी दुकानदारों से कहने के बाद बुधवार को दुकानों पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन नहीं तोलने के स्टीकर लगवाए। उन्होंने बताया कि मंडल अध्यक्ष रघुराज सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, हेतराम गौड़, मक्खन लाल अग्रवाल, शंकर लखानी, विनोद भोजक, सोनूराज आसूदानी के साथ अन्य व्यापारियों के साथ समन्वय बनाकर दुकानदारों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। अग्रवाल ने बताया कि दीपावली त्योहारों को देखते हुए विभाग भी विशेष कर मिठाई नमकीन की दुकानों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि सब दुकानदार इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का वजन साथ नही तोले। अगर कोई दुकानदार डिब्बे का वजन मिठाई के साथ तोलता हुआ पकड़ा गया तो उस पर कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

img 20201111 wa00203957537289078019822

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply