नाल से पंचायत समिति सदस्य बीकानेर के वार्ड 2 से सुशीला सोनी ने कांग्रेस से भरा पर्चा
✍नवरत्न सोनी ✍


नाल 9 नवम्बर। नाल से पंचायत समिति सदस्य बीकानेर के 2 नम्बर वार्ड से सुशीला सोनी ने कांग्रेस से पर्चा भरा। उप खण्ड अधिकारी उत्तर से पर्चा देते वक्त उनके साथ में नाल पंचायत के उप सरपंच बीरबल सिंह, पूर्व सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मदन सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवान राम मेघवाल, ब्लॉक नाल कांग्रेस के केशुराम मेघवाल, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी,समाजिक कार्य करता बिरजू राम मेघवाल, मुकेश ब्रामण, महेंद्र मेघवाल सहित नाल बड़ी,नाल छोटी, डाइया गांव व शोभासर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान खाजूवाला की निर्वतमान प्रधान सरिता चौहान ने सुशीला सोनी को कांग्रेस का सिम्बल भी दिया।
