तत्काल चलाएं बीकानेर अमृतसर हमसफर गाड़ी
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ. एस.एन.हर्ष ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे नई दिल्ली व महाप्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर को ई मेल द्वारा पत्र भिजवाकर अमृतसर से बीकानेर के बीच गत वर्ष स्वीकृत साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अतिशीघ्र चलाने शुरू करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अमृतसर से बीकानेर के बीच गत वर्ष स्वीकृत साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुकी है जिसे उत्तर रेलवे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना व अमृतसर जाना आसान हो जाएगा और आम नागरिकों सहित व्यापारी उद्यमियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि अपने व्यापार के लिए बीकानेर के व्यापारियों को लुधियाना व अमृतसर आना जाना रहता है |