सरकार का खिलाड़ियों को बड़ा सहयोग- स्वामी
बीकानेर 5 नवंबर। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दी गई है। इसमें बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी पदक विजेता श्यामसुंदर स्वामी को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में नियुक्ति दी गई। आज दोपहर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी से मुलाकात की। स्वामी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन आउट ऑफ टर्न नौकरी देकर खिलाड़ियों को बहुत बड़ा सहयोग किया है। ऐसा आज तक किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ है। इस मुलाकात के दौरान अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी भी मौजूद रहे। जोशी ने निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना का आभार जताया। जोशी ने कहा कि जिस तरीके से राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है उसके हिसाब से राजस्थान में पदकों की संख्या भी निरंतर बढ़ेगी। इस मौके पर सौरभ स्वामी ने श्यामसुंदर स्वामी को विभाग में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी तैयार करने व हाल ही में ओलंपिक में पदक दिलाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। गौरतलब है कि श्यामसुंदर स्वामी वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत में आयोजित ओलंपिक से पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। स्वामी पिछले वर्ष नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे भारत को ओलंपिक का कोटा दिलाने में कामयाब हो गए थे।