BikanerIndiaSociety

राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम के पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। पुष्करणा स्टेडियम में 16 फरवरी को होने वाले राष्ट्रवादी स्वाभिमान समागम के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन मैं भारत हूं के संस्थापक सदस्य सम्पत सारस्वत, डी पी जोषी, एडवोकेट पंकज जोषी आदि ने किया। इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि जातिगत आरक्षण को लेकर हमने आज विरोध नहीं जताया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी। महज आरक्षण के चलते प्रतिभावान बच्चे पिछड़ेंगे तो वह समाज व राष्ट्र कैसा होगा। आखिर कब तक हमारे युवा आरक्षण की बेड़ियों में जकड़े रहेंगे। सारस्वत ने कहा कि प्रतिभाओं व राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए इस 16 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुष्करणा स्टेडियम पहंुचे। डी पी जोषी व पंकज जोषी ने कहा कि मैं भारत हूं व राष्ट्रवादी स्वाभिमान समागम का कार्यक्रम राजनीति से दूर राष्ट्रवाद की ओर एक कदम है। इसलिए कुछ समय अपने राष्ट्र को जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *