BikanerEducation

प्रदेश में रिक्त पड़े 1909 कनिष्ठ सहायकों के पदों का नहीं हो रहा परिवेदना निस्तारण, अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

बीकानेर। अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों की परिवेदना निस्तारण के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है। विधानी ने पत्र में बताया कि अधिनस्थ मंत्रालय चयन सेवा बोर्ड भर्ती 2018 में शिक्षा विभाग में 5500 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति दी गई थी। उनका पद स्थापन उनके गृह जिले से 500-600 किलोमीटर दूर किया गया। जिनमें कई कनिष्ठ सहायकों को जिले में पद होने के बावजूद भी 500- 700 किलोमीटर दूर पद स्थापित किया गया। प्रदेश में कुल 1909 पद रिक्त पड़े हैं इसके बावजूद इनका पदस्थापन दूरस्थ स्थानों पर किया गया। इन कर्मचारियों को परिवीक्षा काल में मात्र 14600 रुपए वेतन मिलता है। इस पर भी कोरोना के परिप्रेक्ष्य में वेतन कटौती की जा रही। अपने कम वेतन में ही अपना गुजारा कैसे करें और इतनी दूरस्थ स्थानों आना जाना कैसे करें, घर से इतनी दूर होने के कारण यह नवनियुक्त कर्मचारी दूसरी परीक्षाओं का इंतजार करने लगे हैं। विभाग द्वारा आचार संहिता में भी स्थानांतरण सूची जारी होने पर यह लोग भारी असमानता और भेदभाव पूर्ण अविश्वास का सामना कर रहे हैं। इसलिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया गया है कि वह नवनियुक्त की पीड़ा को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द परिवेदना की सूची जारी करें। इनको ग्रह जिला आवंटित करें ,अन्यथा साथी कर्मचारियों द्वारा इन कर्मचारियों के लिए आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *