ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला व पूर्व मंत्री भाटी ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के स्वागत द्वार का किया लोकार्पण
बीकानेर। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के स्वागत द्वार का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने किया। कोविड-19 के कारण इसका लोकार्पण वीसी के जरिए किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं कला सांस्कृतिक विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. बी डी कल्ला थे। अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री देवी सिंह भाटी ने की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र एवं बीकानेर के विकास के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बीकानेर के सभी नागरिकों से निवेदन है कि वह मास्क लगाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें एवं कोविड-19 से संबंधित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें । इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र इसी तरह प्रगति पथ पर अग्रसर रहे। मैं हमेशा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र एवं उद्योगपतियों के साथ हूं। बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी ने कहा कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की नींव डॉक्टर बी डी कल्ला के कार्यकाल में उनके प्रयासों से ही रखी गई थी । मैं बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। सचिव किशोर पारीक ने कहा कि स्वागत द्वार का लोकार्पण बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
कमल कल्ला ने बीचवाल उद्योग संघ एवं उसकी समस्त कार्यकारिणी को स्वागत द्वार लोकार्पण के लिए बधाई दी।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
सुंदर जोशी अध्यक्ष बीछवाल उद्योग संघ, किशोर पारीक सचिव बीछवाल उद्योग संघ, डी के झा एआर एम रीको, उद्योगपति सतीश गोयल, उद्योगपति कमल कल्ला, उद्योगपति विजय नौलखा, उद्योगपति हरिराम अग्रवाल, सुरेश राठी,अमित अग्रवाल, विजय स्वामी, आशुतोष पारीक आदि गणमान्य उद्योगपति उपस्थित थे।