बीकानेर में आज कोरोना की दोहरे शतक की हेट्रिक
बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना ने दोहरे शतक की हेट्रिक बनाई है। पिछले दो दिन से लगातार 202 मरीज आए वही आज इससे भी ज्यादा पाॅजीटिव मरीज आए हैं । सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 257 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं।