वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी धरना 24 को
बीकानेर। अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक कोविड-19 गाइडलाइन एवं धारा 144 की पालना करते हुए प्रदेश के समस्त जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मनीष विधानी ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रेड पे 3600, सचिवालय समान वेतन भत्ते, 30 .10. 17 की वेतन कटौती वापस कराने एवं 2018 में नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक की परिवेदना निस्तारण के लिए कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए, जहां धारा 144 है वहां चार जने ही प्रदेश व्यापी धरना देंगे।