BikanerBusiness

12 घंटे मे हो गिरफ्तारी नहीं तो व्यापारी उतरेंगे सडकों पर

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर में कल हुई एक साथ 3 अपराधिक वारदातों के विरोध में बीकानेर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों व उद्यमियों ने अपराधियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने हेतु ज्ञापन पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह क्रिश्निया को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 20. अक्टूबर 2020 को बीकानेर जैसे शांतप्रिय शहर में लगातार 3 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसमें शहर के प्रमुख व्यापारियों से फिरोती की मांग कर फायरिंग जैसे कृत्य किए गए। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को फोन पर धमकाया गया और फिरोती ना देने पर उनके घरों व गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। शहर में ऐसी फायरिंग की घटनाओं से व्यापारियों व आमजन में भय व्याप्त है और अपराधी बेखोफ इस तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें पहली घटना भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मोहन सुराणा के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और तत्पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़ करते हुए परिवारजनों को धमकाया और रात्री के समय में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी की कार पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई। शहर में इस तरह के अपराधिक कृत्यों से व्यापारी व आमजन में भारी रोष है और यदि ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की 12 घंटे के भीतर धरपकड़ नहीं की गई तो मजबूरन बीकानेर के व्यापारी सडकों पर उतर आएंगे। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, महेश कोठारी, के.के. मेहता, शिवदयाल बोहरा सहित अनेक व्यापारी व उद्यमी उपस्थित हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply