AdministrationBikanerRajasthan

एसकेआरएयू आयोजित करेगा प्रदेश का पहला वर्चुअल किसान मेला

– राष्ट्रीय स्तर का होगा मेला, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ेंगे किसान

बीकानेर, 21 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 10 और 11 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर का वर्चुअल किसान मेला आयोजित किया जाएगा।
यह राजस्थान का पहला वर्चुअल किसान मेला होगा। इसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में बैठे किसानों को कृषि विशेषज्ञों का मार्गदर्शन एवं नई तकनीकों की जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा यह पहल की गई है। इसके आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने सभी कमेटियों के प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप तैयारी के निर्देश दिए तथा बताया कि किसान मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से किसान जुड़ेंगे।
इस दौरान विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे तथा विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। यह प्रदर्शनियां विश्वविद्यालय के अलावा आइसीएआर संस्थानों, राजुवास एवं कृषि व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों की होंगी। सभी प्रदर्शनियां वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर होंगी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को मेले से जोड़ने के निर्देश दिए। कुलपति ने बताया कि मेले के दौरान ई-स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स पर भी लाइव किया जाएगा। उन्होंने संयोजन, किसान गोष्ठी, तकनीकी, विश्वविद्यालय प्रदर्शनी, निमंत्रण, कृषक सहभागिता सहित विभिन्न समितियों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी समितियों के संयोजक मौजूद रहे।
विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने प्रदर्शनी की रूपरेखा के बारे में बताया। प्रसार शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डाॅ. आर. के. वर्मा ने कमेटियो एवं इनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *