BikanerBusiness

रोट्रेकट क्लब बीकानेर ने राजेंद्र सिंह सांखला के सहयोग से किया दूसरे जल मंदिर का भूमि पूजन

बीकानेर। रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की भामाशाह श्री राजेंद्र सिंह जी सांखला के सोजन्य से क्लब द्वारा नया शहर पुलिस थाना में एक जल मंदिर मय भूमिगत होद का भूमिपूजन थानाअधिकारी श्री भवानी सिंह जी, भामशाह राजेंद्र सिंह जी सांखला एवं रोट्रेकट डिस्ट्रिक्ट डी आर आर सुरेंद्र जोशी जी के करकमलों द्वारा समपं हुआ।

प्रकल्प संयोजक कमल राठी ने बताया की हाल ही में गत 3 दिन पूर्व क्लब द्वारा ग्रामीण हाट, व्यास कॉलोनी स्थित एक जल मंदिर का लोकार्पण ज़िला कलक्टर नमित मेहता के करकमलो द्वारा हुआ एवं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे चरण में जल मंदिर हेतु नया शहर पुलिस थाना उपर्युक्त स्थान लगा।
शहरी परकोटे के सबसे व्यस्ततम इलाक़े में से एक एवं गंगाशहर से पुगल रोड, मुक्तप्रसाद कॉलोनी, डूडी पेट्रोल पम्प आदी स्थानो को जोड़ने हेतु मुख्य मार्ग हैं ओर आम जन का इस मार्ग से आवागमन भी बहुत अधिक हैं।
इस मोके पर डिस्ट्रिक्ट रोट्रेकट चेयरमैन मनीष तापडिया, संजय छिन्मपा, विनय हर्ष, इलु राठी, नितेश स्वामी, मेहुल पुरोहित, मनोज नांगल, योगी बागड़ी, नया शहर थाना के पुलिसकर्मी एवं अन्य समाज बंधुगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *