चार वर्षीय बीए/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम हेतु काॅलेज आवंटित
बीकानेर 18 अक्टूबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित चार वर्षीय बीए बीएड,बीएस.सी. बीएड पाठयक्रम के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को महाविद्यालय आवंटित कर दिये गये हैं। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि राजस्थान के समस्त 33 जिलों में स्थित 407 महाविद्यालयों में 39350 सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा छात्रों को महाविद्यालय आवंटित कर दिया गया है तथा इसकी सूचना भी संबंधित विद्यार्थी को मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेज दी गयी है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु छात्र को अधिकृत वेबसाइट ptetdcb2020.com पर लाॅगइन कर बारहवीं कक्षा की अंकतालिका, सेल्फ डिक्लेरेशन, केटेगरी यथा एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक पिछड़ा वर्ग व सब कैटेगरी यथा विधवा, दिव्यांग, रक्षा सेवा आदि का मूल प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा जिससे 2200 रूपये का चालान प्राप्त होगा। 23 अक्टूबर तक बैंक में चालान द्वारा फीस जमा करनी होगी। जिसके पश्चात ही महाविद्यालय आवंटन लैटर प्रिन्ट होगा। 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग का कार्य सम्पादित करना होगा। डाॅ. सिंह ने बताया कि इसके पश्चात संबंधित महाविद्यालय द्वारा अपलोड हुए दस्तावेजों की जांच की जाएगी तथा सही पाये जाने पर ही उसका प्रवेश मान्य होगा और वेबसाइट पर प्रवेश स्लिप प्रिन्ट हो सकेगी।समन्वयक डाॅ. सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण छात्र को व्यक्तिशः महाविद्यालय जाकर दस्तावेजों को सत्यापित कराने की आवश्यकता नहीं है।