‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान
पहले दिन निकलेगी पद यात्राएं, राजीव गांधी मार्ग से होगा मुख्य कार्यक्रम
बीकानेर, 15 अक्टूबर। कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के तहत ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान की शुरूआत शुक्रवार को पदयात्रा के साथ होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला मुख्यालय के 16 स्थानों पर संबंधित सेक्टर प्रभारी तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में सायं 4 बजे से पद यात्राएं निकालकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा। मुख्य पदयात्रा राजीव गांधी मार्ग से शुरू होगी, जहां से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
पद यात्रा यहां से रवाना होकर सट्टा बाजार, कोटगेट, जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा होते हुए मोहता चौक पहुंचेगी। इस दौरान आमजन को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के लिए जागरुक किया जाएगा। आमजन को मास्क वितरित किए जाएंगे तथा घरों एवं दुकानों के बाहर स्टीकर लगाए जाएंगे।
मेहता ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन की श्रृंखला मंे ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के तहत जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
दूसरे दिन घर-घर चस्पा होंगे स्टीकर
मेहता ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन शनिवार को घरों एवं दुकानों के बाहर कोरोना जागरुकता से संबंधित स्टीकर लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम संयोजक तथा नगर निगम आयुक्त मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि स्टीकर लगाने के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत गंगाशहर से होगी।
आयोजन समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के तहत 3 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके दूसरे चरण में ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान प्रारम्भ किया गया है।