ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला कोरोना की चपेट में आए
बीकानेर। कोरोना वायरस आमजन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, सांसदों और विधायकों सबको अपनी चपेट में ले रहा है। अब बीकानेर पश्चिम के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कल्ला बिना समय गंवाए तत्काल जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल पहुंच गये। कल्ला की पत्नी, छोटे पुत्र, पुत्रवधु सहित पूरे परिवार की जांच हो रही है। कल्ला के बड़े पुत्र अश्विनी कल्ला ने बताया कि वे स्वयं और पत्नी बीकानेर में ही हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि डाॅ कल्ला इस मामले में सजग रहने वाले हैं और समय पर चिकित्सकों के पास पहुंच गये। इसलिए बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।