बीकानेर को जल्द ही मिलेगी एक और गौशाला की सौगात
बीकानेर। उदयरामसर स्थित राठी कृषि फार्म में श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा छोटी काशी गौ सेवा संस्था की बुनियादी शुरुआत की गई ।
जिसके अंतर्गत बुधवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर 101 पौधारोपण का कार्य कर आगामी योजना का श्री गणेश किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इसकी महत्ता भी बताई कार्यक्रम में बतौर अतिथि शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित थे। इनमें जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, उदयरामसर सरपंच हेमन्त यादव,रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद दम्माणी, रामरतन धारणियां, तोलाराम पेड़ीवाल, गोपी पेड़ीवाल, भोम सिंह भाटी, किशन लोहिया आदि मौजूद थे। आगन्तुको ने भी उक्त योजना को सराहा और अपने विचार रखे। पचीसिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के हित के लिए अपने जीवन में एक पेड़ लगाना चाहिए। रोटरी क्लब के दम्माणी ने कहा की पौधारोपण आगे जाकर उक्त परिसर की आभा में सुंदरता ही बिखेरेगा। गौ वंश को इससे राहत मिलेगी। कार्यक्रम के सूत्रधार रहे जुगल राठी ने कहा कि जल्द ही गौशाला का कार्य आरंभ किया जाएगा जिसमे हमारा मूल लक्ष्य निराश्रित, शारीरिक रूप से विक्षिप्त गौ वंश की सेवा करना है। जैसे जैसे कार्य मुख्य धारा में आएगा हमारा लक्ष्य यही रहेगा इस गौशाला को श्रेष्ठतम माॅडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाए।