मिशन जीवन रक्षा में एसबीआई के कर्मचारियों ने किया प्लाज़्मा डोनेट
बीकानेर। रोट्रेकट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की जिला कलेक्टर नमित मेहता के आवाह्न पर मिशन जीवन रक्षा प्रकल्प के तहत निरंतर रूप से गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीज़ों हेतु प्लाज़्मा डोनेशन का कार्य जारी हैं।
संयोजक इन्द्रजीत धवल एवं सह संयोजक मनोज सेनी ने बताया कि निरंतर रूप से जहां शहर की विभिन्न संस्थाएँ एवं व्यक्ति प्लाज़्मा डोनेशन हेतु आगे आ रहे हैं एवं आज तक क्लब द्वारा कुल 17 प्लाज़्मा डोनेशन करवाए जा चुके हैं, वही इस पुनीत कार्य में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने भी आगे आकर एक मिसाल क़ायम की हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के करण सिंग देवड़ा, राजेंद्र प्रसाद, नवीन परिहार ने 13 अक्टूबर को पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेशन किया एवं देश के जिम्मेवार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। स्टेट बैंक के दीपक भालोटिया एवं सुनील कुमार माली ने भी प्लाज़्मा डोनेशन करना चाहा परंतु एंटी बॉडी ना होने के कारण प्लाज़्मा दान नहीं कर पाए। तत्पश्चात सभी प्लाज़्मा दानवीरों को रोटरी भवन में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल, ब्लड बैंक के डॉक्टर अरुण भारती, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद दमानी, सचिव सुनील सारड़ा, डिस्ट्रिक्ट रोट्रेकट रिप्रेज़ेंटटिव सुरेंद्र जोशी एवं रोट्रेकट सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
एस.बी.आई के सहायक महाप्रबंधक राजपाल ने कहा कि बैंक एवं बैंक के कर्मचारियों का सदैव ही सेवा प्रकल्पों में जुड़ाव रहा हैं और कोरोना महामारी का बीकानेर शहर एवं भारत देश में प्रकोप देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक समाज सेवा हेतु हर सम्भव प्रयास करने के लिए अग्रणी हैं।