बीकानेर में कोरोना आज शतक से चुका , देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में तिहरा शतक लगाने वाला कोरोना आज शतक से चुक गया जो कि बड़ी राहत कह सकते हैं, लेकिन इस आंकड़े को कम करके आंकना नासमझी होगी, क्योंकि अभी भी उतना ही खतरा है जितना कुछ दिन पहले था। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज 96 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। यहां बता दें कि जब तक शून्य कोरोना मरीज की स्थिति नहीं आती तब तक सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वर्तमान में धरती पर यह सबसे अलबेला वायरस है। लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले इस वायरस को हल्के में नहीं ले सकते।