BikanerEducation

डूंगर काॅलेज में है 3 हजार वृक्षों का बैंक

0
(0)

बीकानेर। वन मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को स्थानीय डूंगर काॅलेज परिसर में पारिवारिक वानिकी के तहत विकसित वन क्षेत्र ओरण का निरीक्षण किया। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि प्रातः काॅलेज परिसर में पहुंचने पर माननीय मंत्री श्री विश्नोई का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री विश्नोई ने ओरण क्षेत्र में विकसित 90 श्रेणियों के अलग-अलग तीन हजार वृक्षों के विकास की सराहना की। श्री विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार के पुनीत कार्यों में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होनें देशी बेर के ऊपर थाई एप्पल की बडिंग को एक बेहतरीन प्रयोग बताया। इससे पर्यावरण शिक्षा की महत्वपूर्ण गतिविधि बताते हुए अन्य महाविद्यालयों को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला वन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह जोरा ने कहा कि इस प्रकार के वन्य क्षेत्र के विकसित करने से युवाओं एवं समाज को विशेष प्रेरणा मिल सकेगी एवं वन विभाग का इसमें हर सम्भव सहयोग रहेगा। ओरण प्रभारी डाॅ. श्याम सुन्दर ज्याणी ने बताया कि परिसर में करंज, बेरी, खेजड़ी, गूंदा, अशोक, सफेद चन्दन, जाल तथा फोग आदि विभिन्न प्रकार के वृक्ष विकसित किये गये हैं। डाॅ. ज्याणी ने बताया कि गुरू जसनाथ जीव रक्षा संस्था के सहयोग से परिसर में एक नैचर पार्क विकसित किया जा रहा हैं जिसमें वन विभाग के सहयोग से कुछ वन्य जीव जैसे हिरण एवं मोर आदि को भी प्राकृतिक आवास में रखा जावेगा। इस अवसर पर डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. विक्रमजीत, श्री कैलाश नाथ पुरोहित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री रामनिवास आदि उपस्थित रहे।

Dungar College
Mai Bharat Hu advt

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply