InternationalSociety

“काठमांडू- नेशनल सेफ्टी वीक होगी वायरस पर जीत” अवेयरनेस सेमिनार आयोजित

– तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू के फेसबुक पेज पर जूम एप के जरिए लाइव आयोजित
– सानिध्य: समणी प्रतिभा प्रज्ञा “हमारी विरासत: हमारा भविष्य”

काठमांडू । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू के तत्वावधान में स्व से शिखर तक का पांचवा चरण, “National safety week, होगी वायरस पर जीत”, Nation n spirituality कार्यशाला का आयोजन हुआ। सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस से हमें आने वाले समय में अपने आपको परिवार समाज एवं राष्ट्र को सुरक्षित रखना है। इसी भावना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ एक गीतिका के माध्यम से किया गया। अध्यक्ष प्रेमा नाहटा ने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात रजत जयंती संपोषण की संयोजिका माधुरी सेठिया ने समणी जी का स्वागत किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुशील छाजेड़ एवं युवक परिषद के अध्यक्ष प्रभात नाहटा ने रजत जयंती संपोषण के उपलक्ष्य में शुभकामना प्रेषित की। ललित मरोटी के अनुसार समणी प्रतिभा प्रज्ञा ने सुंदर वक्तव्य में कहा की संयम की चेतना को जगाने के लिए इतिहास में शायद ही ऐसा समय कभी आया हो अतः कैसी भी स्थिति आए भाव को गिरने नहीं देना है। इस विषम परिस्थिति में सकारात्मक के लिए एक प्रयोग बताया की श्वास के साथ नकारात्मक विचारों को छोड़ना सीखें,यह छोटा कैप्सूल कारगर सिद्ध हो सकता है। जिज्ञासा समाधान में नेपाल की सभी शाखा मंडल से जिज्ञासा रखी गई जिसका समणी जी ने बहुत ही सुंदर समाधान दिया। इस सत्र को डॉ वंदना बरडिया ने संचालित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री संगीता लुनिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्य प्रियंका पारख का विशेष सहयोग रहा। नेपाल भारत से जुड़े सभी श्रावक समाज विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाया, इसके लिए महिला मण्डल काठमांडू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *