माहेश्वरी समाज के कोविड -19 पॉजिटिव मरीजों को मिलेगी निशुल्क परामर्श सुविधा
बीकानेर। उत्तरी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन की प्रेरणा से श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, बीकानेर के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज के कोविड -19 पॉजिटिव मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श सुविधा प्रारंभ की जा रही है। श्वसन रोग,क्रिटिकल केयर, टी.बी. एवम् चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रवि चांडक द्वारा होम आइसोलेट हो रहे कॉविड -19 पॉजिटिव माहेश्वरी समाजजनों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए निशुल्क परामर्श उपलब्ध रहेगा।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में आज उपरोक्त दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशन लोहिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष चांद मूंधड़ा और महेश चांडक ने एक समन्वय समिति का गठन करते हुए माहेश्वरी समाज के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए जिन पर कोविड -19 पॉजिटिव मरीज अपना रजिस्ट्रेशन एवं अपनी स्वास्थ्य संबंधित प्रारंभिक जानकारी दर्ज करवा कर डॉ रवि चांडक से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में जिला सभा अध्यक्ष ओम करनानी, रामदेव राठी एवं विमल दम्मानी ने सभी समाजजनों से चिकित्सक के निर्देशन और कोरोना संबंधित गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने का आह्वान किया।