अब सेवन वर्ड्स देगा बाज़ार से कम दाम में घर बैठे सभी सुविधाएं
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के चलते परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब आ गया है आपका अपना सेवन वर्ड्स जो बाज़ार से कम दाम में ही घर बैठे सभी सुविधायें उपलब्ध करवाएगा। सेवन वर्ड्स आप के लिए लाया है प्लंबर सुविधा, इलेक्ट्रिशियन सुविधा, कार रेंट, बाइक रेंट , औटो रेंट, कार मैकेनीक, बाइक मैकेनिक, एसी रिपेयर, वाशिंग मशीन रिपेयर, माइक्रोवेव रिपेयर, कंप्यूटर/ लैपटॉप रिपेयर, टिफ़िन सुविधा, पैंटर, कारपैंटर, डीटीएच सुविधा, एपमैकर, लेडीज/जेन्ट्स पार्लर सुविधा, सोलर प्लेट सुविधा, बाइक शोरुम, कार शोरुम, इवेंट मैनेजमेन्ट, मुवर्स-पेकर्स, पासपोर्ट / पेनकार्ड/आधारकार्ड मेकर, लाॅन एण्ड इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस सुविधाएं जो कि घर बैठे प्राप्त होंगी तथा यह हर छोटी से छोटी दुकानों की एप्लिकेशन बनाकर बिजनेस ऑनलाइन करवाता है। इसका 10% जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

