पीबीएम का एमसीएच विंग शुरू, कोरोना 19 मरीजों को मिलेगी सभी सुविधाएं
– पीबीएम अस्पताल स्थित रैन बसेरे में भी अब व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
– पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार के लिए भी कार्यवाही
बीकानेर 9 अक्टूबर। पीबीएम अस्पतालल में स्थित एमसीएच विंग शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि एमसीएच विंग मेंं समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करते हुए शुक्रवार से इसे प्रारंभ कर दिया गया है।
डॉ सोनी ने बताया कि इस विंग में वर्तमान में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। विंग के लिए कार्मिक नियुक्त कर दिए गए हैं, तथा कार्मिकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई गई है। यहां भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
गोद दिया गया मर्दाना अस्पताल स्थित रैन बसेरा
मर्दाना विंग में बने हुए रैन बसेरे के रखरखाव व साफ-सफाई सहित समस्त व्यवस्थाएं अब दुरुस्त रहेगी। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि मर्दाना अस्पताल में स्थित रैन बसेरे में साफ सफाई और रखरखाव आदि के लिए बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट(जुगल राठी) और मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी(सोहन सिंह परिहार) को यह रेन बसेरा गोद लिया गया है। डॉ सोनी ने बताया कि रैन बसेरे को गोद देते हुए साफ सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाएगी।
एंबुलेंस अवैध पार्किंग स्टैंड हटाने के लिए कार्रवाई
डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर में अवैध एंबुलेंस पार्किंग स्टैंड हटाने और निजी एंबुलेंस के अकारण परिसर में खड़े रहने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एक पत्र लिखकर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
डॉ सोनी ने बताया कि अस्पताल परिसर में दोपहिया- चौपहिया वाहनों के सही तरीके से पार्किंग के लिए भी चिकित्सालय के सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। डॉ सोनी ने मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल आने के दौरान पार्किग नियमों की पालना करने हुए सहयोग करने की अपील की।