AdministrationBikaner

स्लोगन प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार तक ऑनलाइन प्रविष्टि 

बीकानेर,08 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जिले में चल रहें जागरूकता अभियान के अन्तर्गत  जिला प्रशासन के तत्वावधान में आम अवाम की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
        अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रथम चरण में तीन दिवसीय स्लोगन प्रतियोगिता का शुक्रवार को अंतिम दिन है । कोरोना संक्रमण बचाव के लिए स्वरचित स्लोगन लिखकर शुक्रवार शाम तक वाट्एप्प  0151-2202158 पर भिजवायें, उन्होंने कहा कि यह नंबर ही वाट्एप्प नंबर  है। निर्णायक मंडल द्वारा सभी स्लोगन को एकत्रित कर निर्णय घोषित किया जाएगा। प्रथम पाँच स्लोगन को इस माह के अन्त में जिला कलक्टर नमित मेहता सम्मानित करेंगे ।  उन्होंने बताया कि बुधवार 7 अक्टूबर से शुक्रवार 9 अक्टूबर तक आनलाइन स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले में किसी भी स्थान पर रहने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमण बचाव के लिए स्वरचित स्लोगन लिखकर वाट्एप्प पर पोस्ट कर सकते है। एक व्यक्ति एक से अधिक स्लोगन भी लिखते हुए अपना नाम एवं मोबाइल नंबर लिखकर आज शाम तक पोस्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *